My mind speaketh....

Not a professional writer.... though aspire to be one.. A dreamer.. who believes it is important to dream before converting them into actions...

Name:
Location: Agra, New Delhi, India

Sunday, November 28, 2010

कुछ समय पहले की बात है......

कुछ समय पहले की बात है, जब माँ को कोएले पर रोटी बनाते देखा है

अब तो पापड़ भी खाना हो तो बीवी की उंगलियों को माइक्रो वेव का बटन दबाते देखा हैं

कुछ समय पहले की बात है, जब खुद को डाकघर से पोस्टकार्ड लाते हुए देखा है

अब तो खुद को आइफ़ोन की टचस्क्रीन से फ्री में एस एम एस करते भी देखा है

कुछ समय पहले की बात है, जब मेरे खर्चो के लिए पापा को बैंक की लम्बी लाइन में देखा है

और अब पापा को पैसे भेजने के लिए खुद को बस इक 'enter' का बटन दबाते देखा है

कुछ समय पहले की बात है जब खुद को धूल मिट्टी में खेलते हुए देखा है

और अब दो साल की बच्ची को आइ फ़ोन पर गेम्स खेलते हुए भी देखा है

कुछ समय पहले की बात है जब केवल हनुमान जी को ही बॉडी दिखाते देखा है

और अब हर गली नुक्कड़ में डम्बल उठाते नौजवानों को भी देखा है

कुछ समय पहले की बात है जब खुद को घर की छत पर तारे गिनते हुए देखा है

और अब 'ए सी के बिना नींद नहीं आती', खुद को यह कहते हुए भी देखा है

कुछ समय पहले की बात है जब रामलीला के मेले में खुद को १ रूपए में झूला झूलते देखा है

और अब युनिवरसल इस्टूदीओस के एक झूले के लिए खुद को डॉलर्स में खर्च करते हुए देखा है

कुछ समय कुछ समय करके यह वक़्त जाने कहाँ गया.........

बस कुछ यादें रह गयी, वो बचपन मेरा कहाँ गया......